कनेक्शन काटने के पूर्व ही चार भवन स्वामियों के द्वारा रु0 4.27 लाख जमा किया जलकर व सीवरकर
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर महाप्रन्धक जलकल अनूप सिंह के द्वारा बड़े जलकर व सीवरकर के बकायेदारों के विरूद्ध आज से कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। पहले दिन ही नौ बड़े बकायेदारों का पानी का कनेक्शन एवं उनके भवन का सीवर कनेक्शन बन्द कर दिया गया। जलकल विभाग के द्वारा प्रथम चरण में 102 बड़े बकायेदारों को चिन्हित किया गया है, जिनके उपर रु0 2.5 करोड़ का जलकर एवं सीवरकर बकाया है। चार भवन स्वामियों के द्वारा कनेक्शन काटने गयी टीम को तत्काल रु0 4.27 लाख का भुगतान कर दिया गया। कार्यवही की जद में ए0 29/108 आदमपुर वार्ड, ए0 36/335-सी आदमपुर वार्ड, एस0 21/10, एस0 21/50, जे0 13/93-एम0टी0, बी0 22/20 खेजवा, बी0 22/25 खेजवा, के भवनों का कनेक्शन काटा गया है। महाप्रबन्धक जलकल के द्वारा बताया गया कि बड़े बकायेदारों की दूसरी सूची भी तैयार की जा रही है, जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।