वाराणसी में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस शेल्टर निर्माण के लिए नगर निगम और वाराणसी विकास प्राधिकरण मिलकर कार्य करेंगे। दिनांक 12 दिसंबर 2024 को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान तय हुआ कि नगर निगम चिन्हित स्थलों पर भूमि उपलब्ध कराएगा और विकास प्राधिकरण निर्माण के लिए फंडिंग करेगा। विज्ञापन से होने वाली आय दोनों विभाग साझा करेंगे।
बस शेल्टर में मोबाइल और टू-व्हीलर चार्जिंग की सुविधा, सीसीटीवी कैमरा, और डिस्प्ले बोर्ड पर बसों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। स्थलीय निरीक्षण जेपी मेहता, चौकाघाट, कैंट बस स्टेशन, विद्यापीठ, भेलूपुर, कीनाराम आश्रम, रवींद्रपुरी, रैदास गेट और लंका बस स्टैंड पर किया गया। अन्य सिटी बस मार्गों पर भी ऐसे शेल्टर बनाए जाएंगे।
आधुनिक बस शेल्टर बनने से यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा, जिससे उनकी संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव और वीसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक परशुराम पांडेय भी उपस्थित थे।