जालसाज निगमकर्मी को नगर आयुक्त ने किया निलंबित

खबर को शेयर करे
               

जालसाज निगमकर्मी को नगर आयुक्त ने किया निलंबित

वाहन स्टैंड की इलेक्ट्रॉनिक पर्ची से कर रहा था फर्जीवाड़ा

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज देर शाम राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को फर्जीवाड़ा एवं गबन करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राजस्व विभाग का नियमित कर्मचारी श्री बबलू कुमार, जिसकी तैनाती विगत दिनों इंग्लिशिया लाइन वाहन स्टैंड पर ई रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा से एम पास डिवाईस के माध्यम से किराया वसूलने के लिए लगाई गई थीं। बबलू कुमार ने एक पर्ची एम पास डिवाइस के माध्यम से काटने के बाद उसी रसीद की फोटो कापी कराकर वही रसीद अन्य ऑटो चालकों को देता था, तथा वसूली गई धनराशि नगर निगम कोष में जमा न कर फर्जीवाड़ा करते हुए अपने पास रख लेता था। सहायक नगर आयुक्त श्री अनिल यादव के द्वारा औचक निरीक्षण में यह बड़ी गड़बड़ी पाई गई, तथा निरीक्षण के समय वह कर्मचारी नशे की हालत में भी था। श्री अनिल यादव के द्वारा तत्काल विभागीय कार्यवाही करते हुए प्रकरण नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा के संज्ञान में लाया गया, जिस पर नगर आयुक्त द्वारा तत्काल बबलू को निलंबित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  सारनाथ पर्यटक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था: निरीक्षक द्वारा गश्त एवं प्रशिक्षण
Shiv murti
Shiv murti