magbo system

Editor

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कई कार्य किये

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित है उसी क्रम में आज अपने विधानसभा के विकास खंड सदर के ग्राम सभा बबुरी में 45 लाख 43 हजार व ग्राम सभा बजहा में भी 45 लाख 43 हजार रुपए से बी0पैक्स(सहकारी साधन समिति ) का लोकार्पण स्थानीय जनता के सामने किया, इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि इस सहकारी साधन समिति को बनवाने हेतु क्षेत्रीय जनता ने कई बार मांग किया था

VK Finance

इसलिए मैंने शासन से मांग किया था कि अगर यह दोनों सरकारी साधन समिति बन जाएगी तो क्षेत्रीय किसानों को इसका लाभ अधिक से अधिक मिलेगा आज यह सहकारी साधन समिति 40 साल बाद बना है , विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा लोकार्पण के अवसर पर बाजार ग्राम प्रधान कल्लू सिंह परनपुर ग्राम प्रधान सुभाष मौर्य सलेमपुर ग्राम प्रधान सूरज सिंह अनिल तिवारी चंद्रकांत मौर्य विनोद चौहान शशि प्रकाश गुप्ता सोनू केसरी व विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया के साथ-साथ क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

खबर को शेयर करे

Leave a Comment