RS Shivmurti

सांसद वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को संसद में किसानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।

खबर को शेयर करे

चंदौली।

RS Shivmurti

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को संसद में किसानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने चंदौली जिले की लगभग एक हजार एकड़ गेहूं की फसल के जलने की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा देने की मांग की। वीरेंद्र सिंह ने भूमिहीन खेतिहर मजदूरों के मुआवजे की भी बात की, जो बंटाई पर खेती का काम करते हैं। उन्होंने जोर दिया कि किसानों का हित सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल होना चाहिए, क्योंकि सरकार अक्सर किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है। उनका मानना है कि किसानों का भला करने से ही देश का भला होता है, क्योंकि किसान देश के अन्नदाता होते हैं।

इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देश के सभी किसानों के लिए है, जिसमें ग्राम पंचायत को इकाई बनाया गया है ताकि नुकसान की भरपाई सही तरीके से हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि अब नुकसान का आंकलन रिमोट सेंसिंग के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे किसानों को और बेहतर लाभ मिल सके।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  यूपी पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा अपडेट
Jamuna college
Aditya