RS Shivmurti

रविदास जयंती में शामिल हुए सांसद चंद्रशेखर आजाद, यूपी सरकार पर साधा निशाना, महाकुंभ को बताया ‘असफल’

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

संत रविदास जयंती के अवसर पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद वाराणसी पहुंचे और आयोजन में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संत रविदास के अनुयायियों का अपमान किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने रविदास जयंती पर अवकाश न घोषित करके संत रविदास के प्रति अपनी असंवेदनशीलता दिखाई है।
“हम यह अपमान नहीं भूलेंगे” – चंद्रशेखर आजाद
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह अपमान हमलोग कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस बार चुनाव नहीं है, इसलिए शायद कोई बड़ा नेता रविदास जयंती में शामिल नहीं हुआ। उनका आरोप था कि राजनीतिक लाभ के लिए कई लोग पहले यहां आते थे, लेकिन संत रविदास के प्रति उनका कोई वास्तविक सम्मान नहीं है।
महाकुंभ को लेकर भी चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार महाकुंभ के आयोजन को सुचारू रूप से करने में विफल रही है, जिससे 300 किलोमीटर तक श्रद्धालु जाम में फंसे हुए हैं। उन्होंने इसे “डिजिटल कुंभ नहीं, डिजिटल लूट” करार दिया और कहा कि सरकार आस्था का अपमान कर रही है, जबकि मुख्यमंत्री चैन से सो रहे हैं और जनता परेशान है।
सांसद ने कहा कि सरकार को इस कुप्रबंधन का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब मौत के आंकड़ों की बात आई, तो अधिकारियों ने इसे सिर्फ भगदड़ करार देकर मामले को टालने की कोशिश की।
सांसद ने महाकुंभ में वीआईपी व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के कारण आम श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का रवैया भाजपा के पोलिंग एजेंट जैसा हो गया है, जो निष्पक्ष प्रशासन की कमी को दर्शाता है।
दिल्ली चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इस चुनाव में धनबल की जीत हुई और जनबल हार गया। उन्होंने मीडिया से निष्पक्ष रहने की अपील की और INDIA गठबंधन को सट्टा की लड़ाई करार दिया।

इसे भी पढ़े -  बुंदेलखंड के अलग राज्य की मांग, विधायकों को सदन में उठाने की अपील - ओमप्रकाश राजभर

“मन चंगा तो कठौती में गंगा”

कुंभ में स्नान करने पर पूछे गए सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “मन चंगा तो कठौती में गंगा”। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की अव्यवस्था ने श्रद्धालुओं के मन में यह सवाल खड़ा कर दिया है कि वे दोबारा आएंगे या नहीं।
राहुल गांधी के कुंभ स्नान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी आस्था का विषय है और इस पर सवाल उठाने की कोई जरूरत नहीं है।

बाइट//नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद

Jamuna college
Aditya