लोहता। थाना क्षेत्र के कोरौता रामलीला मैदान में आज गुरुवार को सामाजिक एकता मंच के बैनर तले सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा के ऊपर माल्यार्पण करके मोटर साइकिल जुलूस निकाली गई। इस पर सामाजिक एकता मंच के बैनर तले कुर्मी समाज ने कोरौता क्षेत्र से मोटर साइकिल जुलूस निकालकर एकता और अखंड़ता का परिचय दिया।
जुलूस की शुरुआत कोरौता रामलीला मैदान से होते हुए, भट्ठी, लोहता, चांदपुर, होते हुए काशी विद्यापीठ ब्लॉक पहुंची। जुलूस पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल के नेतृत्व में निकाला गया,जिसका संचालन भाजपा नेता भानु शंकर पटेल ने किया। जिसमें शामिल आईपीसी के अध्यक्ष सर्वेश पटेल, आनंद पटेल,प्रमोद पटेल, जंगबहादुर पटेल,छोटे लाल पटेल समेत तमाम सैकड़ों की संख्या में कुर्मी समाज के लोग शामिल रहे।
सरदार पटेल की 150 वे जयंती की पूर्व संध्या पर निकला मोटर साइकिल जुलूस
 
    