भारी चट्टान टूटने से दो दर्जन से अधिक बकरियों की हुई मौत

खबर को शेयर करे

उत्तराखंड। आजकल पहाड़ों में मानसूनी बरसात लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है आपको बता दें कि आज सुबह के वक्त नीति घाटी के सुराही थोटा से 2 किलोमीटर आगे ग्वाड गांव के पास में भारी चट्टान टूटने के चलते दो दर्जन से अधिक बकरियों की अचानक मौत हो गई। गलीमत तो यह रही की भीड़ पालक के साथ कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई समय रहते भेड़ पालक ने अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि कई बकरियां घायल भी हो चुकी हैं।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से भारी चट्टान टूटने के चलते किस तरह से भेड़ बकरी भारी मालवे के चपेट में आ चुके हैं जो कि आप तस्वीरों के माध्यम से साफ-साफ देख सकते हैं।।

हालांकि मौके पर प्रशासन की टीम और साथ में पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे घटना का जांच करने में जुट गई है ।।

रिपोर्ट-नवीन सिंह भंडारी

इसे भी पढ़े -  हाथरस में टीचर की 2 बेटियों के हत्यारों का एनकाउंटर: