RS Shivmurti

मडुवाडीह में कोचिंग से लौट रही छात्रा से छेड़खानी

खबर को शेयर करे


वाराणसी।मडुवाडीह में कोचिंग करके साइकिल से बीएलडब्लु क्षेत्र स्थित अपने घर लौट रही छात्रा से दिनदहाड़े कार सवार युवक द्वारा छेड़खानी का मामला होने से हड़कम्प मच गया।छात्रा ने फोन कर अपने परिचितों को सूचना दिया।छात्रा मडुवाडीह स्थित कोचिंग से बाहर निकली तो आये दिन छेड़खानी करने वाला पूर्व में परिचित रहा युवक कोचिंग के बाहर खड़ा था।छात्रा घर जाने लगी तो वह उसके पीछे-पीछे चलने लगा और साथ चलने की जिद करने लगा।छात्रा की सूचना पर ककरमत्ता ओवरब्रिज के पास पहुँचे परिचितों ने मनचले युवक की पिटाई शुरू कर दी।सूचना पर पहुँची मडुवाडीह पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले आयी।पुलिस के अनुसार मडुवाडीह स्थित एक कोचिंग में 12वीं की पढ़ाई करने वाली बीएलडब्लु क्षेत्र निवासी छात्रा और आरोपी युवक पहले से परिचित हैं।पूर्व में दोनों नेटवर्क मार्केटिंग की एक कंपनी में साथ-साथ काम करते थे और दोनों में अच्छी बातचीत थी।पीड़ित छात्रा द्वारा किसी कारणवश कंपनी को छोड़ दिया गया। कंपनी छोड़ने के बाद छात्रा ने युवक से बातचीत करना बंद कर दिया। इसके बाद वह आते जाते छात्रा को रोककर आए दिन परेशान करने लगा। विरोध करने पर भी वह नहीं मानता था। शनिवार की शाम को छात्रा कोचिंग से लौट रही थी, आरोपी युवक अपनी गाड़ी से उसका पीछा कर रहा था।छात्रा ने फोन करके अपने परिचितों को बुला लिया।शनिवार की देर रात तक थाने व चौकी पर पंचायत होती रही।इस संबंध में मडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय का दावा था कि लड़की के परिजनों ने खुद से किसी भी प्रकार की कार्यवाई न करने की बात कहते हुए तहरीर नहीं दी है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 40 अंटा चाईनीज माँझा के साथ एक अभियुक्ता गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya