RS Shivmurti

मोहन भागवत आज से तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी में

खबर को शेयर करे

वाराणसी ( सोनाली पटवा )। संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत रविवार को वाराणसी पहुंचेंगे। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान, वे गाजीपुर में वीर अब्दुल हमीद के जीवन पर उनके बेटे द्वारा लिखित पुस्तक ‘मेरे पापा परमवीर’ का विमोचन करेंगे। इससे पहले भी, चुनाव के समय संघ प्रमुख वाराणसी आए थे और संत-महात्माओं से मिलकर चिंतन किया था।

RS Shivmurti

रविवार रात आठ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद, वे संघ भवन, सिगरा में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार सुबह, वे वहीं शाखा में शामिल होंगे और फिर गाजीपुर के लिए रवाना होंगे। गाजीपुर में, वे बलिदानी परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर जाएंगे और उनके जीवन पर आधारित पुस्तक ‘मेरे पापा परमवीर’ का विमोचन करेंगे।

इस पुस्तक को अब्दुल हमीद के बड़े बेटे जैनुल हसन ने लिखा है। जैनुल के अनुसार, पिछले वर्ष हथियाराम मठ में संघ प्रमुख से मुलाकात के दौरान पुस्तक के विमोचन का आग्रह किया था।

भागवत धामूपुर से हथियाराम मठ जाएंगे और संत भवानी नंदन यति महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद वे मीरजापुर के देवरहा हंस बाबा के पास जाएंगे, जहां वे रात बिताएंगे। अगले दिन, मंगलवार को, वे सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।

इसे भी पढ़े -  एलविश यादव को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
Jamuna college
Aditya