
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान जिस तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस नेताओं को देर रात उनके घरों में नजरबंद किया, उसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।

जनपद चंदौली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. नारायण मूर्ति ओझा ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को आधी रात को परिवार सहित नजरबंद करना और प्रताड़ित करना बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार अंग्रेजों से भी बदतर तरीके से काम कर रही है और लोकतंत्र व संवैधानिक मूल्यों पर सीधा प्रहार कर रही है।
किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कहा कि रात 11 बजे दर्जनों की संख्या में पुलिस बल घरों पर पहुंचकर नेताओं को प्रताड़ित करती रही, जो सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर अगले दिन भी घरों से बाहर निकलने नहीं दिया गया।
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सरकार वोट चोरी जैसे अपने कुकृत्यों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जननायक राहुल गांधी जी और कांग्रेस कार्यकर्ता अब किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।