
वाराणासी जिले के राजातालाब स्थित भारत माता इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीसीए,पीजीडीसीए एवं डीसीए कोर्स के नए सत्र 25-26 का शुभारंभ श्रावण मास के पहले सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय द्वारा माता सरस्वती की तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर और छात्रों से संवाद कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बाबा विश्वनाथ व माता सरस्वती से कामना किया उन्होंने छात्रों को बताया कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महामहिम उपराष्ट्रपति एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार है विश्वविद्यालय में संचालित कोर्स ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE )एवं यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त है टेक्निकल शिक्षा आज के दौर में बहुत जरूरी है प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा टेक्निकल शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है इन कोर्सों की शिक्षा प्राप्त होने के पश्चात छात्रों को रोजगार के तमाम अवसर प्राप्त होते है। विशिष्ट अतिथि बंशराज सिंह पटेल जी ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किए और तेज बहादुर सिंह पटेल द्वारा लोकगीतों के माध्यम से छात्रों को जागृत किया तथा समाजसेवी राजकुमार गुप्ता द्वारा संचार क्रांति पर विशेष प्रकाश डाला गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य वंश नारायण शर्मा ने किया और संचालन निदेशक हंस नारायण शर्मा ने किया अतिथियों का स्वागत शिक्षकों और छात्रों ने किया। अंत में एमएलसी धर्मेंद्र राय ने संस्थान को ‘भारत विभाजन और कश्मीर’ पुस्तक भेंट किया। इस दौरान रामचन्दर पटेल, बंशीधर पटेल, हैसिला प्रसाद पटेल, पवन पटेल, जितेंद्र मौर्य सहित संस्थान के अध्यापक गण अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राएं आदि लोग उपस्थित थे।

