
चमेला देवी इंटर कॉलेज के संस्थापक की बहू के निधन पर शोक सभा का आयोजन
राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित चमेला देवी बालिका इंटर कॉलेज के संस्थापक सेठ मोतीलाल विश्वकर्मा की छोटी बहू राजकुमार विश्वकर्मा की पत्नी आशा विश्वकर्मा की अचानक निधन हो गया जिससे विद्यालय परिसर में शोक की लहर छा गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमचंद यादव द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित शोक सभा में छात्राओं तथा अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने दो मिनट का मौन रहकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के आत्मा की शांति एवं परिवार वालों को सहनशक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रेमचंद यादव, दीनदयाल शर्मा ,आनंद कुमार सिंह गौतम ,सविता देवी ,रूबी विश्वकर्मा, पूनम, आर्या, गुलपाशा इत्यादि अध्यापक गण एवं छात्राएं शामिल रहे।

