सांप काटने से हुई मौत होने पर विधायक ने परिजनों को दिया 4 लाख रुपये का चेक

खबर को शेयर करे

पिण्डरा विधानसभा के ग्रामसभा कनियर हरीपुर निवासी बिंदु देवी उम्र 40 पत्नी छोटेलाल का सर्प दंश से मृत्यु हो गई। इनके पति मजदूरी करते है और एक 14 वर्ष का पुत्र भी है। उक्त घटना की जानकारी विधायक पिण्डरा डॉ को हुई उन्होंने ने उपजिलाधिकारी पिण्डरा प्रतिभा मिश्रा को निर्धारित किया कि संबंधित परिवार को मुख्यमंत्री दैवीय आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये की घनराषि पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया। साथ में उपस्थित तहसीलदार पिण्डरा विकास पाण्डेय,जिलाउपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह,मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा,ग्राम प्रधान कनियर उषारानी पटेल,आशीष सिंह,शिवरतन गिरी,कोटेदार राजाराम,वरुण राजभर, रामनरेश पटेल,शिवशंकर गुप्ता सहित ग्रामवासी व गणमान्य रहे।

इसे भी पढ़े -  युवती से हैवानियत..अकेला पाकर कंडक्टर ने युवती के साथ बस में किया रेप … रेपिस्ट कंडक्टर और ड्राइवर अरेस्ट… बस जब्त