सोनभद्र में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक जन–जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी (नोडल–मिशन शक्ति 5.0) के नेतृत्व में 09 दिसंबर 2025 को जिले के सभी थानों की मिशन शक्ति टीमों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कार्यक्रम आयोजित किए।

इन कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को महिला सुरक्षा, बाल सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड की पहचान, गुड टच–बैड टच और आत्मरक्षा से जुड़े व्यावहारिक सुझाव दिए गए। टीमों ने संवादात्मक तरीके से जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि महिलाएं और बालिकाएं खुद को सुरक्षित रख सकें और जरूरत पड़ने पर सही कदम उठा सकें।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी साझा की गई।
112 आपातकालीन सेवा, 1090 महिला हिंसा हेल्पलाइन, 1091 महिला सुरक्षा हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन और 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की उपयोग प्रक्रिया समझाई गई। टीम ने बताया कि समय रहते इन नंबरों पर संपर्क कर कोई भी व्यक्ति तुरंत मदद पा सकता है।

पुलिस ने लोगों को यह भी प्रेरित किया कि किसी भी तरह की छेड़छाड़, उत्पीड़न, साइबर फ्रॉड या संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें। संदेश साफ था कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और जरूरत पड़ने पर पुलिस हमेशा उपलब्ध है।
जनपद पुलिस ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि समाज के हर वर्ग को सुरक्षित, जागरूक और सशक्त बनाया जा सके।
