

पर्यावरण विद अनिल सिंह ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण व स्वच्छता हेतु दिलाया शपथ
रोहनिया। मिशन एक करोड़ पौधा रोपण अभियान के तहत अखरी स्थित बीएनएस महिला महाविद्यालय में शनिवार को गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह की नेतृत्व में अभियान के तहत गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह एवं 95 वें बटालियन सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बृहद पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएएस प्रवीण प्रकाश तथा विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट बालापुर कर तथा ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह ने विद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार तथा औषधियुक्त पौधों का रोपण किया। पौधारोपण के उपरांत पर्यावरण विद अनिल सिंह ने सीआरपीएफ के जवानों तथा विद्यालय के छात्रों के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण तथा स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया। मुख्य अतिथि आई ए एस प्रवीण प्रकाश ने महाविद्यालय की छात्राओं को उनके करियर की काउंसलिंग करने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य हेतु अनेकों उपाय बताते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण विद अनिल सिंह तथा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप सिंह ने किया। पौधारोपण के दौरान महा विद्यालय की छात्राएं ,अध्यापक गण एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे।

