RS Shivmurti

लापता सुजीत बेलवा सकुशल घर लौटा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

एक दिन पूर्व परिजनों ने फूलपुर थाने में लापता होने की दी थी सूचना

RS Shivmurti

वाराणसी- संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को लापता हुआ हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिंह बेलवा को उसी नाटकीय अंदाज में घर वापसी हो गई है।
जानकारी देते हुए फुलफुर के कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुजीत की घर वापसी हो गयी है।बताते चले कि गुरुवार की सुबह वह गांव के बाहर दुकान से लापता हो गया था। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया था। इस मामले में स्वजनों ने फूलपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। पुलिस जांचपड़ताल में जुटी थी। बताया की कल उसकी सुबह घर वापसी हुई है।

इसे भी पढ़े -  भूत-प्रेत के शक में बेटे ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट।
Jamuna college
Aditya