magbo system

गुम हुआ मोबाइल पुलिस ने किया बरामद

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन हेतु आए श्रद्धालु रोशन कुमार पुत्र ननकू जैसल निवासी डी 64/32- 1 बैंक कॉलोनी सिगरा वाराणसी तथा मधुमिता पुत्री श्री ननकू जैसल निवासिनी डी 64/32- 1 बैंक कॉलोनी सिगरा वाराणसी का दिनांक 5.9.2025 को विश्वनाथ गली से मोबाइल गुम हो गया था जिसको सर्विलांस अन्य माध्यमों से खोज कर मोबाइल रोशन कुमार व मधुमिता को उप निरीक्षक अनुज मणि तिवारी चौकी प्रभारी दशाश्वमेध कांस्टेबल सचिन राव,कांस्टेबल दिनेश कुमार ,कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा दिया गया

खबर को शेयर करे