मिर्जापुर में एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने मंडी स्थित छह धान खरीद केंद्रों और एफसीआई के एक केंद्र पर औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उनके अचानक पहुंचने से केंद्रों पर हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मंडी केंद्र पर केवल लालगंज के किसानों का विवरण दर्ज है, जिस पर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई और मामले की जांच के आदेश दिए।
एसडीएम ने पिछले पांच दिनों में खरीदे गए धान की सूची तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी व्यापारी से सीधे धान खरीदने की सूचना मिलने पर संबंधित क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और किसानों को उनका हक दिलाना था। एसडीएम के इस सख्त कदम से प्रशासनिक अधिकारियों और क्रय केंद्र प्रभारियों में खलबली मच गई है।