RS Shivmurti

थाना मिर्जामुराद पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

वाराणसी, 19 अगस्त 2024:

RS Shivmurti

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, वाराणसी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, थाना मिर्जामुराद पुलिस ने एक सफलता हासिल की है। दिनांक 18 अगस्त 2024 को बिहड़ा पावर हाउस के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त विकास, पुत्र बसंत लाल, निवासी ग्राम रामापुर, थाना कछवा, जनपद मिर्जापुर, उम्र 25 वर्ष, को गिरफ्तार किया।

पूछताछ का विवरण:

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट टूट गई थी और उसके पास कोई वैध कागजात नहीं थे। ऑनलाइन चालान ऐप में गाड़ी का चेसिस नंबर MBLHA11EKA9B03470 डालकर जांच की गई, जिससे पता चला कि वाहन संख्या UP 65 AS 4584, जो श्री एच एस मौर्या, निवासी ग्राम पूरे, पोस्ट ठठरा, वाराणसी के नाम पंजीकृत है, चोरी की गई थी। इस संबंध में थाना मिर्जामुराद में मु0अ0सं0 0187/2024 धारा 303(2)/317(2) BNS के तहत मामला पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

अभियुक्त का नाम विकास, पिता बसंत लाल, निवासी ग्राम रामापुर, थाना कछवा, जनपद मिर्जापुर, वाराणसी है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है।

पंजीकृत अभियोग:

  1. मु0अ0सं0 0187/2024 धारा 303(2) BNS थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी

बरामदगी का विवरण:

  1. एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल, गाड़ी नंबर UP 65 AS 4584, चेसिस नंबर MBLHA11EKA9B03470

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:

  1. उपनिरीक्षक अतुल कुमार शुक्ल, थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी
  2. कांस्टेबल नितेश कुमार, थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी
  3. कांस्टेबल रविशंकर भारद्वाज, थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी

पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस बन सकते है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
Jamuna college
Aditya