
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया। वादी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन वैभव बांगर ने तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस टीम ने शक के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ की और तकनीकी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली।

पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पहले आरोपी आशीष यादव उर्फ शुभम कुमार यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी बेनीपुर सबलपुर को दैत्रावीर मंदिर के पास से पकड़ा गया। दूसरा आरोपी रामदुलार उर्फ राजू राजभर, उम्र 50 वर्ष, निवासी भिखारीपुर को मेंहदीगंज अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।
आशीष यादव की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का पूरा सामान बरामद किया। इसमें पीली धातु की अंगूठी, तीन जोड़ी झुमके, एक हार और 25,800 रुपये नकद शामिल हैं। बरामदगी के बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आशीष यादव पीड़ित के घर के निर्माण कार्य में मजदूर था, जबकि राजू राजभर पहले वहीं ठेकेदारी कर चुका था। दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई। 15 नवंबर को दिन के समय, जब घर खाली था, तब राजू बाहर नजर रखता रहा और आशीष ने अंदर जाकर ताला तोड़कर आलमारी खोल ली और जेवर तथा नकदी निकाल ली। चोरी का माल आशीष अपने घर में छिपाकर रखे हुए था। दोनों सोना बेचकर पैसे बांटने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।