


मिर्जामुराद/- मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर निवासी पास्को एक्ट के दो फरार आरोपियों को मिर्जामुराद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते दिनों पकड़े गए दोनों आरोपियो के खिलाफ मिर्जामुराद पुलिस ने नाबालिग के तहरीर पर पास्को एक्ट सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुटी थी,तब से आरोपी फरार चल रहे थे।ज्ञात हो कि रविवार को मिर्जामुराद पुलिस क्षेत्र में पुलिस आयुक्त,डीसीपी गोमती, एडीसीपी गोमती सहित सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के आदेश निर्देश के तहत सघन चेकिंग अभियान चला रही थी कि मुखबिर खास द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया कि पास्को एक्ट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी राने चट्टी नहर मार्ग पर खड़े होकर बाहर जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे है तो तत्काल मिर्जामुराद पुलिस ने उपरोक्त स्थल पहुँच घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपी क्रमशः दिनेश कुमार उर्फ बखेडू उम्र 27 वर्ष व कृष्ण कुमार निवासी व उम्र उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुधीर कुमार त्रिपाठी,उप निरीक्षक अमरीश कुमार राय,महिला उप निरीक्षक अनुजा गोस्वामी,कांस्टेबल चंचल यादव,कांस्टेबल कमलेश कुमार यादव,महिला कांस्टेबल माया भारती शामिल रही।
