


वाराणसी। बुधवार को बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 08 पर नई दिल्ली-बलिया सुपरफास्ट ट्रेन के आगमन के समय एक 15 वर्षीय लड़की, बेबी सोनी कुमारी, असमंजस और परेशान अवस्था में देखी गई।
ड्यूटी पर तैनात चल टिकट परीक्षक (टीटीई) अमृत राय ने नियमित टिकट चेकिंग के दौरान जब उससे पूछताछ की तो उसके पास कोई वैध टिकट नहीं था। सख्ती से पूछने पर लड़की ने अपना नाम-पता बताया और यह भी स्वीकार किया कि वह अपने माता-पिता से नाराज होकर बिना बताए घर से निकल आई थी।
इसके बाद टीटीई अमृत राय ने उसके पिता का मोबाइल नंबर लेकर परिजनों को सूचना दी। बेटी की कुशलता की खबर सुनकर परिजनों ने राहत की सांस ली और उसे लेने के लिए वाराणसी रवाना हो गए। फिलहाल, लड़की को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बनारस पोस्ट पर महिला कांस्टेबल की अभिरक्षा में रखा गया है। पूरी तस्दीक के बाद लड़की को उसके पिता के सुपुर्द किया जाएगा।
