वाराणसी। आज दिनांक 14 दिसंबर 2025 की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर एक नाबालिक बच्ची सकुशल मिली। बच्ची की पहचान छाया जायसवाल पुत्री रंजीत जायसवाल के रूप में हुई है। वह बी 38/77 A1 मोतीझील, तुलसीपुर, महमूरगंज थाना भेलूपुर, जनपद वाराणसी की निवासी है। बच्ची की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई जा रही है।

स्टेशन पर मौजूद लोगों ने जब बच्ची को अकेला देखा तो इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बच्ची से पूछताछ की और उसकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद बच्ची को 1098 चाइल्ड लाइन केयर के सुपुर्द कर दिया गया।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और आगे की कार्रवाई चाइल्ड लाइन के माध्यम से की जा रही है, ताकि उसे उसके परिजनों से मिलाया जा सके।
