RS Shivmurti

महाकुंभ का निमंत्रण लेकर राज्यों में निकलेंगे योगी सरकार के मंत्री

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए राज्यों में निमंत्रण अभियान शुरू किया है। 13 जनवरी से आरंभ होने वाले इस आस्था के महापर्व के लिए मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में निमंत्रण लेकर जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

RS Shivmurti

राज्यों में मंत्रियों का भ्रमण कार्यक्रम

योगी सरकार ने 30 दिसंबर तक मंत्रियों का राज्यों में भ्रमण कार्यक्रम तय किया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तेलंगाना जाएंगे और उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी होंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक महाराष्ट्र का दौरा करेंगे।

गुजरात के लिए मंत्री एके शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मध्य प्रदेश में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह महाकुंभ का निमंत्रण लेकर जाएंगे। बिहार और पश्चिम बंगाल में मंत्री राकेश सचान और दयाशंकर सिंह निमंत्रण देंगे। त्रिपुरा में मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” और सिक्किम में मंत्री ओमप्रकाश राजभर निमंत्रण लेकर जाएंगे।

सीएम योगी खुद करेंगे प्रचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ से जुड़े रोड शो में शामिल हो सकते हैं। इससे आयोजन के प्रति व्यापक जन-जागरूकता और उत्साह बढ़ेगा।

महाकुंभ: आस्था का महापर्व

13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए इस निमंत्रण कार्यक्रम को विशेष महत्व दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  बाबा विश्वनाथ के दर्शन को बढ़ती जा रही भक्तों की कतार
Jamuna college
Aditya