RS Shivmurti

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं का काशी में हुए पलट प्रवाह के दौरान बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर जिला प्रशासन को बधाई दी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अभी 26 फरवरी तक अलर्ट मोड में रहने का भी दिया निर्देश

RS Shivmurti

जनपदवासियों को भी श्रद्धालुओं का बेहतर सेवा भाव किए जाने पर शुभकामनाएं दी

    वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में कमिश्नर कौशल राज शर्मा, डीएम एस.राजलिंगम, वीसी वीडीए पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा एवं जलकल सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर महाकुंभ के दौरान काशी आए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए अभी 26 फरवरी तक प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई थी कि 15-15 लाख श्रद्धालुओं का काशी आगमन होने के बावजूद उन्हें बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई, साथ ही यहां के स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इसके लिए निश्चित रूप से प्रशासन प्रशंसा का पात्र है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अभी महाकुंभ में अभी विशेषकर पूर्णिमा तक स्नान होगा और बाहर से श्रद्धालुओं का काशी आगमन हो रहा हैं, विशेषकर महाराष्ट्र के श्रद्धालु 26 फरवरी तक आएंगे, ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं के लिए काशी में जैसी व्यवस्था की गई है वैसी बनी रहे। इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई अथवा शिथिलता न होने पाए।
    मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जनपदवासियों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि पलट प्रवाह के दौरान काशी आए श्रद्धालुओं की जिस तन्मयता के साथ लोगों ने स्वयं भी सेवा भाव किया, उसे आगे भी जारी रखें। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर में सफाई व्यवस्था के साथ ही साथ शेल्टर हाउस की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे। यातायात व्यवस्था को भी उन्होंने सुगम रखे जाने पर विशेष जोर दिया।
इसे भी पढ़े -  निलंबित इंस्पेक्टर का शार्गिद गिरफ्तार, इंस्पेक्टर अभी भी फरार
Jamuna college
Aditya