magbo system

Editor

खनन विभाग के सीज ट्रक दबंगों ने उठाए, केस दर्ज

मिर्जापुर में खनन विभाग द्वारा सीज किए गए 108 ट्रकों में से 21 ट्रक बालू गिट्टी मंडी से गायब हो गए। अहरौरा और अदलहाट क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान ये ट्रक मंडी में खड़े थे। जमालपुर ब्लॉक प्रमुख के पति से जुड़ी इस घटना में अदलहाट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment