
राजातालाब।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में बुधवार को राजातालाब तहसील स्थित सभागार में उप जिलाधिकारी शांतून कुमार सिनसिनवार की अध्यक्षता में एसआईआर विशेष मतदाता सूची बनाने के संबंध में समस्त राजनीतिक दलों की बैठक की गयी। बैठक के दौरान बताया गया कि निर्वाचन सहायक अधिकारी उप जिलाधिकारी राजातालाब के निगरानी में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में 370 बूथों पर मतदाताओं के घर सरकारी बीएलओ एवं राजनीतिक दलों के बीएलए घर-घर जाकर एक एक मतदाता का फॉर्म कंप्लीट कर नया मतदाता सूची बनाएंगे।समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष कन्हैया राजभर ने अनुरोध करते हुए कहा कि एक ही मकान नंबर के मतदाताओं का एक ही बूथ में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जाए जिससे एक परिवार के मतदाता एक साथ जाकर मतदान कर सके। उन्होंने उप जिलाधिकारी को बीएलओ की सूची सौपी। बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन एवं सेवापुरी, तहसीलदार सहित सपा, कांग्रेस, बसपा,आप,सीपीएम इत्यादि पार्टी के लोग उपस्थित रहे।
