
वाराणसी। मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में उद्योग बंधुओं की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वप्रथम विद्युत विभाग द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 33/11 केवी नये सब-स्टेशन की स्थापना हेतु 4.16 करोड़ बजट की मांग के संबंध में बताया गया कि प्रस्ताव को बिजनेस प्लान 2025-26 में शामिल करने तथा स्वीकृत कराने हेतु प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है जिसका तकनीकी अनुमोदन प्राप्त हो चुका है तथा निविदा की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है।
उद्यमियों पर पेनाल्टी स्वरूप अतिरिक्त बिल भारित करने के संबंध में विद्युत विभाग को उद्यमियों के साथ बैठकर इसके उचित निष्कर्ष निकालने हेतु निर्देशित किया गया जिससे की संबंधित बिन्दु का उचित समाधान सुनिश्चित हो सके। मुख्य अभियन्ता द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करके उचित समाधान को कहा गया। सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडा) जौनपुर में नये सबस्टेशन की स्थापना तथा क्षमता वृद्धि हेतु जिलाधिकारी जौनपुर को पत्र प्रेषित करने को कहा गया।
यूपीसीडा द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 में जर्जर सड़क नाली, सीसी ड्रेन, सड़क अपग्रेडेशन, फुटपाथ, ट्रक पार्किंग निर्माण, नालियाँ, वृक्षारोपण इत्यादि के संबंध में पूरी जानकारी के साथ बैठक में नहीं आने पर यूपीसीडा द्वारा बताया गया कि कुल 12 किलोमीटर के ड्रैनेज में 10 किलोमीटर ड्रैनेज का निर्माण हो चुका है तथा ट्रक पार्किंग भी बनायी जा चुकी है तथा पटनवां से सिंधिताली मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण के संबंध में 36 करोड़ के बजट का प्रस्ताव हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया है।
रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में आवास-विकास द्वारा फायर स्टेशन की स्थापना की प्रगति के संदर्भ में धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियंता से नाराजगी जताते हुए भवन के कार्य को सितंबर 2025 तक तथा बाउंड्री वाल को अक्तूबर 2025 तक हर हाल में गुणवत्ता के साथ पूरा कराने को निर्देशित किया तथा अग्निशमन को लगातार कार्य की गुणवत्ता जाँचने हेतु मौका मुआयना करने को कहा।
प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा अवैध ईंट भट्ठा निर्माण तथा उनसे होने वाले प्रदूषण के संबंध में बताया गया कि कुल 88 भट्ठा को बंद किया गया है। मंडलायुक्त द्वारा अवैध ईंट भट्ठा के खिलाफ कार्रवाई हेतु मंडल के जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने को कहा जिससे की प्रशासन के सहयोग से अपेक्षित कार्रवाई की जा सके।
पूर्व में खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाअंतर्गत पूंजीगत अनुदान प्राप्त न होने के संबंध में विभाग को पॉलिसी के संदर्भ में मार्गदर्शन मांगने को निर्देशित किया गया था जिसपर विभाग द्वारा उक्त प्रस्ताव निरस्त की बात कही गयी जिसपर सम्बन्धित प्रकरण को निक्षेपित माना गया।
औद्योगिक आस्थान चाँदपुर में सफाई व्यवस्था के संबंध में नगर निगम तथा औद्योगिक संस्थान के बीच एक तार्किक शुल्क पर सहमति हो चुकी है। रामनगर औद्योगिक एरिया में अप्रोच रोड के संबंध में एनएचएआई द्वारा बताया गया कि सुरक्षा दृष्टिकोण से उक्त के संबंध में परमिशन नहीं मिली जिसपर मंडलायुक्त ने संयुक्त सर्वे करने को निर्देशित किया। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सफाई तथा कूड़ा निस्तारण हेतु यूपीसीडा बताया गया कि उक्त के संबंध में टेन्डर की प्रक्रिया हो चुकी है।
चाँदपुर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग की समस्या तथा टूटी नालियां की बात उद्योग बंधुओं द्वारा कही गयी जिसपर मंडलायुक्त ने विभाग को उचित करवाई हेतु निर्देशित किया।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जोनल, माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल वाराणसी की मध्यस्थता एवं सुलह हेतु सूचीबद्ध विभिन्न संदर्भों को भी रखा गया जिसमें कमला प्रेस बनाम सार्क मल्टीमीडिया में अवार्ड करने को कहा गया। मौर्या ऑटोमेसन जौनपुर बनाम डीक्यूबिट प्राइवेट गाजियाबाद के मामले में मौर्या ऑटोमेसन को मैन्यूफैक्चरिंग सर्टिफिकेट देने तथा डीसी उद्योग जौनपुर से सर्वे कराने को कहा गया। कमला प्रेस, वाराणसी बनाम मैपकिन मार्केटिंग प्रा0 लिमिटेड को अवार्ड किया गया।
कमला टेक्सटाइल बनाम वत्स टेक्सटाइल कर्नाटक, सार्थक एग्री फूड बनाम वीकेएस प्रोडक्ट, बिहार, युरो ग्रीन बायो प्रोडक्ट लि० वाराणसी बनाम विशाल बीज जौनपुर, अंशु इंजीनियरिंग बनाम विशाल साउंड मध्य प्रदेश के मामलों को आर्बिट्रेशन को कहा गया। लोलार्क पॉलीटेक् बनाम एस एस पॉलिपैक कानपुर को साथ बैठकर समझौते हेतु एक अवसर दिया गया तथा लोलार्क पॉलीटेक् बनाम जफा कमफीड पुणे के मामले में भी 22-24 जुलाई के बीच सहमति हेतु एक अवसर दिया गया। हॉक्स सिक्योरिटी बनाम रमाडा प्लाजा कैंटोमेंट के बीच लंबित पेमेंट के मामले में समझौते से निस्तारण हेतु एक मौका दिया गया। माहेश्वरी सिल्क बनाम धनलक्ष्मी फैशन कोलकाता तथा गौतम डेवलपर बनाम मनपसंद बेवरेज के मामलों को आर्बिट्रेशन में लिया गया।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह समेत मंडल के जिलों के उपायुक्त उद्योग तथा भारी संख्या में उद्योग बंधु उपस्थित रहे।