नाटी इमली चित्रकूट मेला समिति काशी एवं काशी जोन पुलिस उपायुक्त गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी सहित पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में नाटी इमली स्थित एक लॉन में भरत मिलाप से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में भरत मिलाप मेला समिति के व्यवस्थापक एवं पदाधिकारियों ने बताया कि –
- सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता है।
- नीचे लटकते खुले तार एवं जगह-जगह लगे पोस्टर–बैनर रथ को ले जाने में बाधा बनते हैं। भरत मिलाप मेले में
- यादव बंधुओं को रथ खींचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिससे कई बार लोग घायल हो जाते हैं।
पिछले वर्ष की तरह भरत मिलाप मेले में किसी शरारती तत्व के कारण लाठीचार्ज की नौबत न आए, इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया और शांति एवं सुव्यवस्था के साथ भरत मिलाप सम्पन्न कराने की प्रतिबद्धता जताई। समिति की ओर से कहा गया कि यदि किसी प्रकार की कोताही होती है तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –
- एसीपी कोतवाली डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी
- एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह
- एसीपी चेतगंज ईशान सोनी
- कई थाना प्रभारी एवं पुलिस जवान
- समिति की ओर से मोहन कृष्ण अग्रवाल, सुबोध जी अग्रवाल, सतेंद्र राय, संजय गुप्ता सहित अन्य सदस्य।