मुज़फ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना के 15वें राउंड तक के नतीजे सामने आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (एनडीए) उम्मीदवार मितलेश पाल ने सपा की सुम्बुल राणा पर बड़ी बढ़त बना ली है।
ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, मितलेश पाल 51,617 मतों के साथ सबसे आगे हैं। समाजवादी पार्टी की सुम्बुल राणा 32,987 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि तीसरे स्थान पर आल इंडिया सेक्युलर पार्टी (एएसपी) के जाहिद हसन हैं, जिन्हें अब तक 15,350 मत मिले हैं।
एनडीए प्रत्याशी मितलेश पाल ने सपा की सुम्बुल राणा पर 18,630 मतों की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। इस बढ़त के साथ मितलेश पाल की जीत की संभावनाएं मजबूत नजर आ रही हैं।
इस उपचुनाव के नतीजे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर दलों की लोकप्रियता को दर्शाने वाले संकेतक साबित हो सकते हैं। मतगणना के बाकी राउंड पूरे होने के बाद अंतिम परिणाम की घोषणा की जाएगी।