विश्वनाथ धाम के 2 किमी के दायरे में नहीं बिकेगी मीट, नगर निगम ने बेनिया और नई सड़क में 26 दुकानों को किया सील

खबर को शेयर करे

वाराणसी। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम शुक्रवार को काशी विश्वनाथ धाम से लगायत क्षेत्र बेनियाबाग और नई सड़क क्षेत्र में धमकी। यहां उन्होंने 26 मीट की दुकानों पर नोटिस चिपकाते हुए उन्हें बंद कराया।

दरअसल नई सड़क और बेनियाबाग क्षेत्र में बड़े स्तर पर मीट की दुकानें संचालित होती हैं। नगर निगम की टीम शुक्रवार को भारी फ़ोर्स संग इन इलाकों में धमकी और 26 दुकानें बंद कराई गईं। बताया जा रहा है कि पुलिस के जाने के बाद कुछ ने अपने दुकान वापस खोल लिए थे। कुछ ने आधे शटर तो कुछ ने पूरे शटर खोलकर दुकानदारी की।

बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम में प्रतिदिन देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक दर्शन पूजन के लिए आते हैं। ऐसे में पिछले दिनों मिनी सदन में धाम के 2 किमी के दायरे में मीट वगैरह की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए थे।

निगम के अधिकारियों के मुताबिक, इन दुकानों के मालिक को पिछले सप्ताह नोटिस भी जारी किया गया था। बावजूद इसके दुकानें लगातार संचालित हो रही थी। जिसके बाद नगर निगम टीम ने शुकवार को अपनी कार्रवाई की।

इसे भी पढ़े -  Ganesh Chaturthi Aarti | गणेश चतुर्थी आरती
Shiv murti
Shiv murti