23 नवंबर 2024, शनिवार को मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के. नेत्रालय (वाराणसी) ने काली मां मंदिर, सेमरा, शहाबगंज, चंदौली में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 324 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 102 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। चुने गए मरीजों का आर.के. नेत्रालय, महमूरगंज, वाराणसी में ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया गया। इसके अलावा, मरीजों को निशुल्क दवाइयां और चश्मे वितरित किए गए।
शिविर में चंदौली क्षेत्र के 11 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। प्रत्येक शनिवार को मातृभूमि सेवा ट्रस्ट काली मां मंदिर, सेमरा में ऐसा ही शिविर आयोजित करता है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री सत्यानंद रस्तोगी ने इस प्रयास को बिना किसी सरकारी सहायता के संचालित करना एक कीर्तिमान बताया। उन्होंने आर.के. नेत्रालय के चिकित्सकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
शिविर का संचालन आयुष ने किया और आभार व्यक्त किया गया राधेश्याम यादव द्वारा। इस अवसर पर डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. अजय मिश्रा, सुमंत मौर्य, सोनू सिंह, राजेश सिंह, लाल सिंह, चंद्रशेखर शाहनी, नरेंद्र भूषण तिवारी, इसरार अली, संजय पाल, अजय कुमार सिंह, नंदलाल पासवान समेत कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट नेत्र उपचार के क्षेत्र में अपने सेवा भाव और समर्पण के साथ समाज में एक मिसाल कायम कर रहा है।