वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक ब्यूटी पार्लर में लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग तीसरी मंजिल पर स्थित पार्लर में लगी, जहां उस समय कर्मचारी मौजूद थे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं और रेस्क्यू के साथ आग बुझाने का काम शुरू किया।

चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें करीब 8:30 बजे घटना की जानकारी मिली। शुरुआती तौर पर दो फायर टेंडर भेजे गए और रास्ते में पता चला कि इमारत में लोग फंसे हैं। टीम ने रेस्क्यू को प्राथमिकता दी और सीढ़ियों की मदद से सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
फायर टीमों ने दो दिशाओं से आग बुझाने का काम शुरू किया। पार्लर में लेडीज़ कॉस्मेटिक और अन्य ज्वलनशील सामान होने की वजह से आग तेजी से फैलती रही। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक सॉकेट में ओवरलोडिंग की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ।
घटना में पार्लर का काफी सामान जल गया और लाखों का नुकसान हुआ, लेकिन समय पर रेस्क्यू होने से किसी की जान नहीं गई। CFO ने बताया कि गुरुवार को इमारत की फायर सेफ्टी जांच की जाएगी ताकि यह देखा जा सके कि सुरक्षा उपकरण और मानकों का पालन सही से किया गया था या नहीं।