RS Shivmurti

कुवैत में भारतीय लेबरों के कैंप (इमारत) में लगी भीषण आग, 40 से अधिक की मौत

खबर को शेयर करे


कुवैत। कुवैत के मंगाफ शहर में भीषण आग लग गई। इस आग के कारण 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मृतकों में लगभग सभी भारतीय बताएं गए हैं। 90 भारतीयों को रेस्क्यू कर लिया गया है। भारतीय राजदूत राहत शिविरों में मदद के लिए पहुंच रहे हैं। भीषण आग के चलते कई लोग घायल हुए हैं, उनका अस्पताल में इलाज जारी है। इस इमारत में केरल के प्रवासी मजदूर रहते थे। आग कैसे लगी इसकी कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुवैत शहर में आग लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है। खबर है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हमारे राजदूत शिविर में गए हैं। हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गाजियाबाद में टैटू का शौक बना जानलेवा: 68 महिलाओं को हुआ HIV संक्रमण, 20 ने माना टैटू बनवाने को वजह
Jamuna college
Aditya