RS Shivmurti

विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज में 20 लाख रुपये न मिलने पर मायके में छोड़ दिया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के बीरापट्टी गांव में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज में 20 लाख रुपये न मिलने पर मायके में छोड़ दिया। लड़की के पिता, जो पुलिस उप निरीक्षक हैं, ने पैसा देने में असमर्थता जताई, जिसके बाद ससुराल वालों ने विवाहिता को जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता ने अपर पुलिस आयुक्त महिला अपराध वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की। अपर पुलिस आयुक्त के आदेश पर बड़ागांव पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

RS Shivmurti

बबीता राठौड़ की शादी 28 नवंबर 2021 को गाजीपुर निवासी नीलेश सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले बबीता से छत्तीसगढ़ में जमीन खरीदने के लिए 20 लाख रुपये की मांग करने लगे। मायके वालों ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, जिसके बाद ससुराल वालों ने बबीता को यातनाएं देना शुरू कर दिया और उसके पति ने अश्लील फोटो वायरल कर दिया। 5 जनवरी 2024 को ससुराल वालों ने बबीता को मायके के पास छोड़ कर भाग गए।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ के शहीद पथ पर युवती से बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya