RS Shivmurti

विवाहिता ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया दहेज का मुकदमा

खबर को शेयर करे

रोहनिया।पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर रोहनिया पुलिस ने विवाहिता के तहरीर पर पति सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गद्दी केराकत जौनपुर तथा हाल पता गजाधरपुर पंचायत भवन के पास रोहनिया की रहने वाली विवाहिता रेखा गुप्ता ने बीते दिनों पुलिस आयुक्त वाराणसी के यहां प्रार्थना पत्र देकर पति सहित ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की माँग की थी।जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए रोहनिया पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आदेश दिया तो रोहनिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट गयी है।ज्ञात हो कि रेखा गुप्ता की दूसरी शादी 16 जुलाई 2022 को दुर्गा मंदिर मेंढौली पलहीपट्टी वाराणसी में राजकुमार गुप्ता के साथ हुआ था।रेखा के पहले पति से मनमुटाव वाद विवाद के कारण रेखा का विवाह बिच्छेद हो गया था इधर राजकुमार का भी पहली पत्नी से विवाह बिच्छेद हो गया था दोनों की दूसरी शादी हुई थी,शादी के बाद रेखा दो दिन ससुराल यानी थाना गद्दी केराकत जौनपुर रही फिर पति राजकुमार के साथ मुम्बई चली गयी और कुछ दिन बीतने के बाद पति द्वारा मोटरसाइकिल व सामान के लिए दो लाख रुपये मायके से मंगाने की दबाव बनाया जाने लगा ना लाने/मंगाने पर मारपीट गाली गलौज शुरू हो गयी थी,बीते 10 फरवरी 2023 को रेखा का भाई रेखा से मिलने मुम्बई गया तो उसके सामने भी पति सहित अन्य ने रेखा को मारा पीटा था और हर समय पैसा लाने का दबाव बनाया जा रहा था ना देने की स्थिति में विवाहिता रेखा को ससुराल वालों द्वारा घर से भगा दिया गया तब से लेकर आज तक रेखा अपने मायके गजाधरपुर पंचायत भवन के पास रोहनिया में रहती है।विवाहिता ने पुलिस आयुक्त को तहरीर देकर बताई है कि राजकुमार के पहली पत्नी से 3 बच्चे है इसकी जानकारी हमे नही दी गयी थी छिपाकर शादी किये है।मोटरसाइकिल के लिए व सामान के लिए एक एक यानी दो लाख रुपये की माँग करते है और मारते पीटते थे उसके बाद घर से निकाल दिए है कोई खर्च नही देते है। इस बाबत रोहनिया पुलिस ने विवाहिता रेखा के तहरीर पर पति राजकुमार गुप्ता, सास फूलपत्ती देवी,सन्तोष कुमार गुप्ता,मनोज कुमार गुप्ता,प्रेमा व रोमा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न धोखाधड़ी सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने जनसुनवाई कर लोगो की समस्याओं का किया समाधान
Jamuna college
Aditya