RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण में मानचित्र दिवस बैठक

खबर को शेयर करे

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में मानचित्र दिवस कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में मानचित्र जमा करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जोनवार अक्टूबर माह में जमा शमन शुल्क और स्वीकृत मानचित्रों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

RS Shivmurti

जोनवार शमन शुल्क और मानचित्र स्वीकृति

  1. जोन-1: 55 लाख 10 हजार 481 रुपये शमन शुल्क प्राप्त हुआ और कुल 18 मानचित्र स्वीकृत किए गए।
  2. जोन-2: 2 करोड़ 42 लाख 23 हजार 893 रुपये शमन शुल्क प्राप्त हुआ और कुल 18 मानचित्र स्वीकृत किए गए।
  3. जोन-3: 70 लाख 96 हजार 890 रुपये शमन शुल्क प्राप्त हुआ और कुल 16 मानचित्र स्वीकृत किए गए।
  4. जोन-4: 1 करोड़ 34 लाख 83 हजार 462 रुपये शमन शुल्क प्राप्त हुआ और कुल 12 मानचित्र स्वीकृत किए गए।
  5. जोन-5: 48 लाख 29 हजार 115 रुपये शमन शुल्क प्राप्त हुआ और कुल 5 मानचित्र स्वीकृत किए गए।

प्रशंसा और निर्देश

बैठक में जोन-1 द्वारा सर्वाधिक मानचित्र जमा कराने के लिए जोनल अधिकारी श्री सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियंता श्री अतुल मिश्रा, और एसोसियट इंजीनियर श्री सुशील यादव की सराहना की गई। वहीं, जोन-2 द्वारा सर्वाधिक शमन शुल्क जमा कराने के लिए जोनल अधिकारी श्री संजीव कुमार, अवर अभियंता श्री विनोद कुमार, और एसोसियट इंजीनियर श्री सूरज यादव को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इसके अतिरिक्त, उपाध्यक्ष महोदय ने निर्देश दिया कि सभी जोनल अधिकारी और जेई ज्यादा से ज्यादा मानचित्र स्वीकृत कराएं और शमन शुल्क जमा कराएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक सुपरवाइजर का क्षेत्र निर्धारित किया जाए और यदि किसी क्षेत्र में अवैध निर्माण पाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित सुपरवाइजर की होगी।

इसे भी पढ़े -  आर एस शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन

बैठक में नगर नियोजक प्रभात कुमार और सभी जोन के जोनल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Jamuna college
Aditya