RS Shivmurti

वाराणसी- गोरखपुर हाईवे पर कई वाहनों की टक्कर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महाकुंभ से लौट रहे 17 यात्री घायल
~~~
वाराणसी- गोरखपुर हाईवे पर दो स्थानों पर कुल चार गाड़ियां भिड़ गईं। इसमें एक गाड़ी पलट गई तो दो गाड़ियां आपस में एक के बाद एक करके टकरा गईं। हादसे कोहरा और अचानक पशु के आ जाने से हुए। घटना में कुल 17 तीर्थ यात्री घायल हो गए हैं।

RS Shivmurti

यह है मामला

प्रयागराज से महाकुंभ स्नान के बाद तीर्थ यात्रियों को लेकर आ रही पिकअप सैदपुर थाना क्षेत्र के सादत मोड़ के पास हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 37 लोग सवार थे। हादसे में 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी सैदपुर ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उनके गंतव्य नसीरपुर कासिमाबाद रवाना किया गया।
उधर, नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी हाईवे पर स्कूल बस की टक्कर में ट्वेल्स गाड़ी में सवार चालक सहित चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि महाकुंभ स्नान करके वापस जा रहे मुज्जफरपुर बिहार निवासी चालक विवेक कुमार ट्वेल्स गाड़ी में कुल 24 यात्रियों को लेकर वापस घर जा रहे थे। इस बीच कोहरा छाया हुआ था।
सहेड़ी हाईवे के पास कार के सामने अचानक छुट्टा पशु दिखा। इससे अचानक ब्रेक लेने से पीछे से आ रही एक स्कूल की बस से गाड़ी की टक्कर हो गई। उसमें सवार चालक विवेक कुमार, प्रिरंजन कुमार, अनिल कुमार सिंह सभी मुज्जफरपुर निवासी और निभा पांडेय बसतपुर सिवान निवासी घायल हो गए। सभी घायलों को नंदगंज स्वास्थ केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़े -  अंबेडकरनगर में चार लाख रुपये लेकर मंडल अध्यक्ष बनाने का आरोप
Jamuna college
Aditya