magbo system

प्रधानमंत्री द्वारा 11 अक्टूबर को प्रधान मंत्री धन-धान्य कृषि योजना और पल्स (दलहन) आत्मनिर्भर मिशन समेत कई योजनाओं का होगा शुभारंभ

राजातालाब। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशापुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, पल्स (दलहन) आत्मनिर्भर मिशन , राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन, एवं किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ)समेत कई कृषि योजनाओं को लांच करेंगे।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पहले ही पल्स आत्मनिर्भर मिशन को मंजूरी दी है जिसकी योजना 2025-26 से 2030-31 की अवधि के लिए ₹ 11,440 करोड़ की है। वहीं प्रधान मंत्री धन-धान्य कृषि योजना को 100 कम उत्पादक जिलों में लागू करने की योजना बनाई गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 12 जनपद शामिल है।योजना के लिए 36 केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं को 11 मंत्रालयों के समन्वय से एक साथ जोड़ने की रणनीति रखी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को नई दिल्ली के पुसा कैंपस से वर्चुअल माध्यम से इन दोनों योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर कृषि, मत्स्य, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में लगभग 1,100 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा, जिनकी लागत ₹ 42,000 करोड़ के करीब है।इस कार्यक्रम में किसान, कृषि वैज्ञानिक, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), और अन्य हितधारक भी शामिल होंगे और प्रधानमंत्री उनसे संवाद करेंगे।कार्यक्रम को देशभर में भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आई आई वी आर ) सहित कृषि विज्ञान केन्द्रों, जिला मुख्यालयों, पंचायतों और कृषि विद्यालयों में लाइव प्रसारित किया जाएगा । भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान पर लगभग 450 से अधिक किसान एकत्रित होंगे और प्रधान मंत्री जी का संबोधन सुनेगे।निदेशक ने आगे बताया कि उद्घाटन होने वाली सभी योजनायें किसानों के लिए सीधे लाभ दायक होगी और किसानों को बहुत सारे लाभ होंगे |

खबर को शेयर करे