RS Shivmurti

दक्षिण कोरिया:विमान हादसे में कई की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दक्षिण कोरिया के जिओल प्रांत स्थित मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर Jeju Air Flight 2216 के क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया। यह विमान उतरते समय रनवे से फिसलकर हवाई अड्डे की बाड़ से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई। हादसे के समय विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सहित कुल 181 लोग सवार थे।

RS Shivmurti

रेस्क्यू ऑपरेशन के अनुसार, अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। टीम ने अब तक दो लोगों को बचा लिया है, जबकि अन्य यात्रियों की तलाश तेजी से जारी है। विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। हालांकि, दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान की लैंडिंग के दौरान असामान्य झटके महसूस हुए और कुछ ही क्षणों में यह हादसा हो गया। हादसे के बाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल स्थिति पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।

यह हादसा दक्षिण कोरिया में पिछले कुछ वर्षों में हुए सबसे गंभीर विमान दुर्घटनाओं में से एक है। अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं और विमान की ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डिंग की समीक्षा की जा रही है। घटना से जुड़ी और जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

इस हादसे ने यात्रियों की सुरक्षा और विमानन सेवाओं में सुधार की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसे भी पढ़े -  बिजली निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
Jamuna college
Aditya