वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर मंदिरों को नुकसान पहुंचने की अफवाहों के बीच पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की सच्चाई जानी। निरीक्षण के बाद उन्होंने साफ किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें AI जनरेटेड हैं और पूरी तरह भ्रामक हैं। इस मामले में अब तक कुल 8 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

पुलिस कमिश्नर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ भौतिक सत्यापन किया। जांच में सामने आया कि कुंभा महादेव मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है। वहां किसी तरह की तोड़फोड़, नुकसान या मलबे के कोई निशान नहीं मिले। मंदिर को क्षति पहुंचने की खबरें पूरी तरह निराधार पाई गईं।
पुलिस के अनुसार, दर्ज 8 एफआईआर के मामलों में जांच अधिकारी ने संबंधित आरोपियों को नोटिस जारी कर 72 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने का समय दिया है। तय समय सीमा में यदि आरोपी सामने नहीं आते हैं तो पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। इसके बाद मामले की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी सूचना, फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें। अफवाहों से न केवल भ्रम फैलता है बल्कि सामाजिक सौहार्द भी प्रभावित होता है। पुलिस ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई करेगी जो जानबूझकर भ्रामक जानकारी फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।