RS Shivmurti

अनूप जलोटा के भजनों से गुंजायमान हुआ मणि मंदिर

खबर को शेयर करे


अनूप जलोटा के भजनों से गुंजायमान हुआ मणि मंदिर

RS Shivmurti


वाराणसी। धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की तपोस्थली धर्मसंघ, दुर्गाकुण्ड में स्थापित मणि मंदिर के चतुर्थ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का बुधवार को भजन संध्या के साथ शुभारंभ हुआ। धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज के पावन सानिध्य में शुरू हुए महोत्सव का प्रथम दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा की प्रस्तुतियों के नाम रहा। उन्होंने सबसे पहले ‘काशी बदली, अयोध्या बदली, अब मथुरा की बारी है’ सुनाया तो समूचा प्रांगण हर हर महादेव के उदघोष से गूँज उठा। इसके बाद अपना प्रसिद्ध भजन ‘बोलो राम राम राम’ सुनाया, ‘दुनिया चले श्रीराम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना’, ‘सीताराम-सीताराम कहिए, जाहि बिधि राखे राम ताहि बिधि रहिये’, ‘इतनी शक्ति हमे देना दाता’, ‘जग में सुंदर है दो नाम’, ‘श्याम तेरी बंशी’, ‘गोविंद जय जय गोपाल जय जय’, कौन कहता है भगवान आते नही, ‘हम मीरा के जैसे बुलाते नही’, ‘रंग दे चुनरिया’, ‘कभी कभी भगवान को भी भक्तों से काम पड़े’, जैसे भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। अंत मे गोविंद जय जय गोपाल जय जय से संध्या का समापन किया।
इसके अलावा राकेश तिवारी ने गणेश वंदना, पंकज शर्मा ने ‘शंकर शिवदानी भोलानाथ विश्वनाथ’, प्रणव शंकर ने ‘तीनो लोक मे’ भजनों की प्रस्तुति दी।
धर्मसंघ के महांमत्री पण्डित जगजीतन पाण्डेय ने अनूप जलोटा सहित अन्य कलाकारों का स्वागत किया।

इनकी रही उपस्थिति- कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. ब्रजभूषण ओझा, प्रो. रामनारायण द्विवेदी, प्रो. उपेंद्र त्रिपाठी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, शालिनी यादव, राघवेंद्र चौबे, डॉ. उदयन मिश्र, राजमंगल पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़े -  राम मंदिर में प्रवेश से पहले गरुड़ और हनुमान का लेना होगा आदेश

मणि मंदिर, धर्मसंघ पहुँचने पर पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा कि यह अत्यंत दिव्य प्रांगण है, जहाँ बार बार गाने की इच्छा होती है, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का अवसर मिला तो खुद को आने से रोक नही सका। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काशी और अयोध्या की सूरत बदल दी है, अब मथुरा की बारी है। बहुत जल्द मथुरा में भी प्रभु की बंशी बजने वाली है।

कल का कार्यक्रम– प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को आचार्य भरत पाण्डेय के श्रीमुख से शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ होगा। कथा पंचकोशी यात्रा के साथ विभिन्न पड़ाव पर चलती रहेगी। इसके अलावा सायंकाल 6 बजे से बिहार के जाने माने गायक आर्यन बाबू द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Jamuna college
Aditya