वाराणसी: मंडुवाहीह पुलिस ने लहरतारा बौलिया क्षेत्र से शुक्रवार को लगभग एक कुंटल अवैध चाइनीज मांझा बरामद किया है।
मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया की पुलिस को सूचना मिली की बौलिया लहरतारा क्षेत्र में दो दुकानदार अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेच रहे है। जिस पर थानाप्रभारी भरत उपाध्याय,लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार व मड़ौली चौकी प्रभारी राहुल सिंह,उपनिरीक्षक सत्यानन्द यादव की संयुक्त टीम ने लहरतारा बौलिया क्षेत्र के दो दुकानदार मनील गुप्ता व अनिल गुप्ता निवासी लहरतारा बौलिया को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन बोरियों में लगभग 95 किलो चाइनीज मांझा बरामद कर लिया। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।