RS Shivmurti

मंडुवाडीह;व्यापारियों ने रेडियस से चौड़ीकरण का किया विरोध

खबर को शेयर करे

सुनवाई नही हुई तो करेंगे प्रदर्शन

वाराणसी। मंडुवाडीह में रविवार दोपहर में सभी व्यापारी रेडियस से मंडुवाडीह बाजार का चौड़ीकरण करने के लिए आक्रोशित हो गए।
जिसके बाबत मंडुवाडीह स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के धर्मशाला में पार्षद राजेश कनौजिया व व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता के नेतृत्व में एक बैठक हुई। इस बैठक में सभी व्यापारियों ने कहा कि मंडुवाडीह बाजार का रेडियस से चौड़ीकरण होने पर मंडुवाडीह का पूरा बाजार समाप्त हो जाएगा।जिससे सैकड़ो दुकानें व घर टूट जाएगी। व्यापारियों में अपने व्यापार की एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
पार्षद ने बताया कि यह बाजार 1964 के पहले से स्थित है। बाजार में दूर- दूर से लोग आते है। बाजार टूटने से व्यापारियों में जीवन यापन की एक बड़ी समस्या आ जाएगी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि अगर व्यापारियों की बात नही सुनी गई तो वह धरना प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे। बैठक के दौरान राजकुमार गुप्ता, रितेश जायसवाल, त्रिलोकी गुप्ता,राकेश राजभर,संदीप गुप्ता,शक्ति जायसवाल,अंकित जायसवाल, सेवालाल राजभर,सुनील मिश्र,धीरज गुप्ता,विवेक विश्वकर्मा,केशव यादव, उमेश विश्वकर्मा समेत सैकड़ो व्यापारी आक्रोशित थे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  खोया मोबाइल वापस दिलाया
Jamuna college
Aditya