
वाराणसी। मण्डुवाडीह पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर गुरुवार की देर रात गिट्टी लदे ट्रक में छिपकर 10 लाख मूल्य की अंग्रेजी शराब के साथ बिहार निवासी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी बरेका चौकी पर एडीसीपी नीतू कादयान ने दी उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक राजदर्पण तिवारी व सुरेन्द्र यादव अपनी टीम के साथ नाथुपुर क्रॉसिंग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल स्टेट चांदपुर के पास एक टाटा ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब लदी है।
सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों संदीप कुमार पुत्र सुखारी यादव, निवासी तिलोखर, थाना चुटिया, रोहतास (बिहार), मनीष कुमार पुत्र नागेश्वर राम, निवासी तिलोखर, थाना चुटिया, रोहतास (बिहार), गुंजन यादव पुत्र स्व. भंगी यादव, निवासी सरैया, थाना दुर्गावती, भभुआ (बिहार)
को रात 10:50 बजे गिरफ्तार किया।
ट्रक से 135 पेटी विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 1687 लीटर) बरामद की गई जो ट्रक पर लदे गिट्टी के नीचे छिपा कर रखी गयी थी, जिसकी कीमत लगभग ₹10 लाख आँकी गई है। साथ ही दो मोबाइल फोन, ₹950 नगद, दो नंबर प्लेट और एक परमिट भी जब्त किए गए।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे शराब को गिट्टी के नीचे छिपाकर बिहार ले जाते थे और वहां ट्रक मालिक को सौंप देते थे। वे बाबू सेठ उर्फ शिवशंकर सेठ, निवासी बड़ागांव, वाराणसी से संपर्क में रहते थे, जो इस अवैध शराब आपूर्ति का संचालन करता था।
पुलिस ने धारा 60/63 आबकारी अधिनियम एवं 319(2)/318(4)/336(3)/338/340(2) BNS के अंतर्गत दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।