magbo system

Editor

मंडुवाडीह पुलिस ने फरार गैंगेस्टर आरोपी को किया गिरफ्तार

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित आरोपी आर्यन गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिवदासपुर लहरतारा का निवासी है और काफी समय से फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह हर बार बच निकलने में सफल हो जाता था।
मंगलवार को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर मंडुवाडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। इस कार्रवाई में एसआई सत्यानंद यादव और हेड कॉन्स्टेबल दयाशंकर की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियानों को आगे भी सख्ती से जारी रखा जाएगा।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment