RS Shivmurti

सारनाथ में दुकान में भीषण आग, पुलिस और दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

खबर को शेयर करे

सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचकोशी चौराहे पर स्थित एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय दुकान में मौजूद सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानों और घरों को भी खतरा पैदा हो गया था।

RS Shivmurti

आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है।

इस घटना के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी और स्थानीय दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। आग बुझाने में पुलिस और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़े -  क्रीड़ा भारती वाराणसी द्वारा आयोजित 'रन फॉर राम' में उमड़ा उत्साह
Jamuna college
Aditya