RS Shivmurti

लंका थाना क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से आग, बड़ा हादसा टला

खबर को शेयर करे

लंका थाना क्षेत्र के जानकीबाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट के कारण एक मकान के फ्लोर में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही नगवां चौकी प्रभारी अभय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत मकान में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

RS Shivmurti

सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। लंका पुलिस और फायरकर्मियों के समन्वित प्रयासों से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। हालांकि, आग की वजह से कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि आग घर में रखे गैस सिलेंडर तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

लंका पुलिस की तत्परता और सजगता ने इस दुर्घटना को गंभीर रूप लेने से रोक दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड के त्वरित प्रयासों की सराहना की।

इसे भी पढ़े -  रामनगर थाना अंतर्गत डोमरी में पंडित प्रदीप मिश्र जी की शिवमहापुराण कथा के पांचवां दिन, श्रोता झूमे
Jamuna college
Aditya