RS Shivmurti

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद की जयंती का हुआ आयोजन आर. एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा.वाराणसी के रोहनिया स्थित आर. एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल में 29 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मेजर ध्यानचंद जी की जयंती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक श्री योगेंद्र प्रताप सिंह और प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार तिवारी द्वारा मेजर ध्यानचंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर
दीप प्रज्वलित की गई।

RS Shivmurti

विशेष कार्यक्रम में श्री योगेंद्र प्रताप सिंह ने मेजर ध्यानचंद जी की खेल उपलब्धियों और उनके अनुकरणीय योगदान के बारे में बच्चों को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार तिवारी ने बच्चों को खेलों के महत्व और उनके जीवन में अनुशासन, समर्पण और प्रेरणा की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही, विद्यालय की समन्वयक अंजली जायसवाल ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

विद्यालय के शिक्षकगणों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षकों में श्रीमती अनुराधा सिंह, आकांक्षा मिश्रा, साधना वर्मा, ज्योति श्रीवास्तव, रौनक जहां, संध्या पटेल, रीता पाल, आनंद पांडे, सर्वेश तिवारी, गुड़िया सिंह, रीना चौधरी और प्रियम त्रिपाठी प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया और बच्चों को मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने खेलों के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ मेजर ध्यानचंद जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।

इसे भी पढ़े -  2023’s Metal Grammy Nominees is A Mixed Bag Of Disappointment
Jamuna college
Aditya